ट्रैफिक ने बढाई जनता की मुसीबत

भिवंडी- भिवंडी शहर में इन दिनों हो रहे जोरदार ट्रैफिक से जनता पूरी तरह बेहाल है। जिसका मुख्य कारण बिना रास्ते के नियोजन जगह-जगह सडकों की खुदाई के साथ जर्जर बताकर बंद किए गए उडानपुल है। साथ ही कल्याण नाके को उडानपुल निर्माण के लिए एक तरफ से बंद किए जाने व बड़ी गाड़ियों का शहर में घुसना इसका मुख्य कारण है। बावजूद प्रशासन इसे लेकर उदासीन बनी हुई है। जिसके कारण एक किमी का सफर तय करने में दो घंटे का समय लग रहा है। मालूम हो की भिवंडी शहर में इन दिनों चारो तरफ ट्रैफिक ही ट्रैफिक होने से यातायात की समस्या विकराल रूप धारण कर ली है। कल्याण रोड पर एमएमआरडीए द्वारा जेएमसी कंपनी के माध्यम से बनाए जा रहे उडानपुल का काम इन दिनों कल्याण नाके पर शुरू है। जिसके कारण कल्याण नाके को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं यहां मात्र १० फीट का रास्ता ही बचा है। जिसमें छोटी व बड़ी दोनों गाड़ियों आवागमन हो रहा है। इसके अलावा अशोक नगर तक कल्याण रोड को एक तरफ से आरसीसी सडक निर्माण के लिए बंद कर दिया गया है। जिसे अशोक नगर गेट से खोला गया है। लेकिन इस रास्ते पर आरसीसी सड़क के निर्माण के कारण जानता को तकलीफ उठानी पड़ रही है। इसके अलावा भिवंडी कोर्ट के सामने मुख्य मार्ग को आरसीसी बनाने के लिए खोदे जाने के कारण मुख्य मार्ग पर हमेशा ट्रैफिक जाम रहता है। बतादें कि बारिश के दौरान ही राजीव गांधी उडानपुल को कमजोर बताकर मनपा प्रशासन चार माह से इस पर बड़े वाहनों पर पाबंदी लगाई हैं। जिसके कारण शहर में हमेशा बडी गाड़ियों के आने व खराब सड़कों के कारण ट्रैफिक लगा रहता है। ट्रैफिक के चलते एक किमी का सफर तय करने में दो घंटे का समय लग रहा है। जनता का आरोप है कि शहर के सड़कों की जो दुर्दशा हुई है इसका जिम्मेदार मनपा के लालची व कमीशनखोर अधिकारी व घटिया कार्य करने वाले ठेकेर हैं। भिवंडी में इन दिनों आरसीसी सडक निर्माण, ड्रेनेज लाइन के लिए खोदे गए सड़कों को बनाने का काम युद्धस्तर पर शुरू है। इसके अलावा छोटी सड़कों का भी काम जोरशोर से चल रहा है जल्द ही यात्रियों को ट्रैफिक के साथ गड्ढों से मुक्ति मिलेगी। जल्द ही कल्याण रोड का निमार्णाधीन उडानपुल का कार्य पूरा हो जाएगा। साथ ही नौ करोड खर्च कर एमएमआरडीए जर्जर उडानपुल की मरम्मत करने वाली है। उन्होंने दावा किया कि आगामी दो माह में शहर को खराब सड़क व ट्रैफिक की समस्या से जनता को पूरी तरह निजात मिल जाएगा। ऐसा मनपा प्रभारी शहर अभियंता लक्ष्मण गायकवाड़ ने कही।